News Update :
Home » , , , » सबसे बड़ा प्रलय वाला दिन कौन सा होगा|

सबसे बड़ा प्रलय वाला दिन कौन सा होगा|

राम नाम की लुट हैं , लुट सके तो लुट,
पल में चुस्ती पायेगा, पी चाय की घूंट,
कल करे सो आज कर, आज करे सो अब,
पल में साम हो जायेगी, चाय पिएगा कब.

भेजने वाला : अनुज गोयल



बरसो पहले मैंने एक दोस्त पाया, जिसने मुझको हसना सिखाया.
जब भी आंखें खुलती उससे मिलने को तरसता, उससे देख कर खूब इतराता .
फिर धीरे से मुस्कुराता पर अफ़सोस मैं उससे तभी मिल पता जब मैं शीशे के आगे जाता.

भेजने वाला : ताशु




दुनिया मेँ सबसे बड़ा प्रलय वाला दिन कौन सा होगा|
उत्तर : जिस दिन रक्षाबंधन और वेलेनटाइन एक साथ पड़ेगा |

भेजने वाला : विशाल कुमार साहू




ये दिल प्यार के काबिल न रहा,
कोई भी इज़हार के काबिल न रहा
इस दिल में बस गई दोस्ती आपकी कुछ इसकदर
की अब तो चाद भी दीदार के काबिल न रहा.

लालू यादव के पीछे एक कुत्ता का बच्चा पर गया,
लालू बोला हम तो BSNL का कार्ड डलवाया हु ससुरा ये वोडाफोन का नेटवर्क काहे पकड़ रहा है.


दुनिया मे सब बेगाने है, जिन्हें हम चाहते है वो औरो के देवाने है,
गुज़रे कल की ये कहानी है, कुछ हम बर्बाद हुए कुछ उनकी महरबानी है.


जब प्यार के रिश्ते हम बनाते है तो लोग उन्हें क्यों छुपाते है?
किसी से प्यार करना गुनाह तो नही होता है? अगर हा तो सब हमे बचपन से प्यार करना क्यों सिखाते है.

लोग प्यार को खुदा का नाम देते है, कोई करता है तो इल्जाम देते है.
कहते है पत्थर दिल रोया नही करते, तो पहाडो से झरने क्यों बहा करते है.

ख्वाइश ऐसी करो की आसमा तक जा सके, दुआ ऐसी करो की खुदा को पा सको.
तो जीने के लिए पल बहुत कम हैं, पर जियो ऐसे की हर साँस में जिंदगी पा सको.

भेजने वाला : अनुपम शिरोमणि



संता :- यार उठ भूकंप आ रहा है सारा घर हिल रहा है.
बनता :- सोजा यार घर तो मकानमालिक का ही गिरेगा!!!

भेजने वाली : सारिका
Share this article :

+ comments + 3 comments

ैअजी इस से बडा प्रलय का दिन कौन सा होगा कि मैं आपको कम्मेन्ट दे रही हूँ हा हा हा

June 24, 2009 at 9:00 AM

ajee apko bhi bahut bahut shukriya lakin pralay ka din abhi bahut door hain........

February 18, 2015 at 3:50 PM

Thanks for posting

"दुनिया मेँ सबसे बड़ा प्रलय वाला दिन कौन सा होगा|
उत्तर : जिस दिन रक्षाबंधन और वेलेनटाइन एक साथ पड़ेगा |

भेजने वाला : विशाल कुमार साहू

This is first internet post ever I made. Thank you for preserving it. :)

Post a Comment

All This Is Created By Administrator of the Blog.

 
Company Info | Contact Us | Privacy policy | Term of use | Widget | Advertise with Us | Site map
Copyright © 2011. लतीफे . All Rights Reserved.